covid-19-vaccination-dm

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जिम्स में कराया टीकाकरण।

 नोएडा : जनपद के शीर्ष प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) कासना में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सभी अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उसके उपरांत टीकाकरण किया गया। टीकाकरण होने के उपरांत आधा घंटा सभी अधिकारी मेडिकल टीम के ऑब्जरवेशन में रहे। ज्ञातव्य हो कि सभी अधिकारी गत एक वर्ष से कोरोना के दौरान फ्रंट लाइन में निरंतर रूप से अपनी सेवा दे रहे हैं।

टीका लगवाने के बाद जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में टीकाकरण में तेजी आयी है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में व्यस्तता के कारण पैरामेडिकल स्टाफ टीकाकरण के लिए नहीं आ पाया था, इसके अलावा मेडिकल कालेज के छात्र जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी थीं, वह भी उपलब्ध नहीं हो पाये थे। उन्होंने कहा कि अब यह सभी स्वयं टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। मॉपअप राउंड में टीकाकरण में बढ़ोतरी हुई है। वहीं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने उम्मीद जाहिर की जनपद में अब टीकाकरण में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि काम में व्यस्तता की वजह से फ्रंटलाइन वर्कर्स टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पाये थे, लेकिन अब उनका आना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी शीर्ष अधिकारियों ने टीका लगवा लिया है अब सभी कर्मचारी टीका लगवाएंगे।

सभी अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण होने के उपरांत अपने को सहज महसूस किया और अपने वक्तव्य में कहा कि सभी टीका लगवाने के उपरांत अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी आह्वान किया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान जिनका शेड्यूल के अंतर्गत नंबर आ रहा है वह निर्धारित समय पर टीकाकरण कराने के लिए आवश्यक रूप से पहुंचे और सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं।

टीकाकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वहां मौजूद रहे। टीकाकरण के बाद सभी अधिकारियों को डा. दीपक ओहरी ने कोरोना टीकाकरण का कार्ड प्रदान किया।

फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के दूसरे चरण में गुरुवार को 7750 कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। दूसरे चरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18717 कर्मचारियों का डाटा जुटाया है। पहले चरण में 6368 कर्मचारियों के टीका लगाया जा चुका है।