ats-under-construction-building

ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-150 में एटीएस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक एटीएस की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर प्लास्टर करते समय लकड़ी की चाली टूट जाने से दो मिस्त्री नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। चाली टूटने से इसकी चपेट में आने से नीचे खड़े सिविल इंजीनियर भी घायल हो गए। तीनों को गम्भीर अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों मिस्त्रियों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अजय मलिक व किशोर कुमार के रूप में हुई है। वहीं इंजीनियर भानु रावत की हालत गम्भीर देख उसे आईसीयू में रखा गया है। मृतकों के परिजन को सूचना देकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-150 में एटीएस बिल्डर की निर्माणाधीन प्रिस्टीज है। साइट पर कुछ फ्लैट का काम पूरा हो गया है, जबकि कुछ का काम चल रहा है। निर्माणाधीन बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर मंगलवार दोपहर अजय मलिक मूल निवासी उड़ीसा व किशोर कुमार मूल निवासी खगड़िया बिहार लकड़ी की चाली पर खड़े होकर प्लास्टर का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चाली टूट जाने से दोनों नीचे गिर गए। इसकी चपेट में आने से नीचे खड़े सिविल इंजीनियर भानु रावत भी चपेट में आ गए, जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि जाल बंधा होने के बावजूद मिस्त्री नीचे गिर गए। चीख पुकार व चाली गिरने की आवाज सुनकर साइट पर मौजूद मजदूर व सभी कर्मचारी मदद के लिए दौड़े। घटना की सूचना कम्पनी प्रबंधन व पुलिस को दी गई।। गम्भीर रूप से घायल मिस्त्री अजय मलिक (34), किशोर कुमार (25) व इंजीनियर भानु रावत को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अजय मलिक को मृत घोषित कर दिया। किशोर कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल इंजीनियर भानु रावत का इलाज चल रहा है। हालत गम्भीर देख आईसीयू में रखा गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:

आतंकी संगठन IS ने ली श्रीलंका बम धमाकों की जिम्मेदारी