uttarakhand-jhanki

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 29 स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन विंटर कार्निवाल परेड का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सम्राट मिहिर भोज पार्क से परेड का शुभारंभ किया। परेड में विभिन्न स्कूल, कालेजों, सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक ईकाईयों, आरडब्ल्यूए, एनसीसी केडिटों द्वारा देशभक्ति, सांस्कृतिक, ग्रेटर नोएडा के विकास की झलकियां, रामलीला समिति तथा सामाजिक विषयों पर झाकियां निकाली गयीं।

uttarakhand-jhanki

शहर की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” की अगुआई में पहली बार कार्निवाल परेड में शामिल हुई पहाड़ की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करती उत्तराखंड की झांकी कार्निवाल परेड का आकर्षण रही। समिति के अध्यक्ष जीपीएस रावत के नेतृत्व में पहाड़ की पारम्परिक पोशाकों से सुसजित्त करीब 150 से 200 प्रवासी उत्तराखंडी महिला, पुरुषों द्वारा सिटी पार्क से शुरू करते हुए रियान गोल चक्कर, रामपुर (CM) गोलचक्कर होते हुए वापस सिटी पार्क तक माँ नंदा देवी की डोली के साथ उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी प्रदर्शित की। झांकी में पहाड़ के पारम्परिक वाध्य यंत्रों दोल, दमाऊ, मसकबीन के साथ राम गंगा कला केंद्र से आये हुए कलाकारों द्वारा प्रदर्शित छोलिया नृत्य एवं डोली यात्रा आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान झांकी में शामिल सभी महिला एव पुरूषों ने लोकगीतों ने खूब नृत्य किया।winter-carniwal-greno

कार्निवाल परेड में पहली बार शामिल हुई उत्तराखंड की झांकी को सभी ने सराहा।

ग्रेटर नोएडा विंटर कार्निवल में आज उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी का live वीडियो

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 29 स्थापना दिवस पर आयोजित विंटर कार्निवल में आज शिनवार को उत्तराखंड की खूबसूरत झांकी का live वीडियो

Posted by Devbhoomisamvad on Saturday, 25 January 2020