Vending-zones-greater-noida

आवासीय सेक्टरों में वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर रहा ग्रेनो प्राधिकरण। वेंडर्स जोन के अंतर्गत 800 मीटर से 2000 मीटर के मध्य चिन्हित किए जाएंगे स्थान। प्राधिकरण सीईओ ने किया स्थलीय निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शहर के आवासीय सेक्टरों में वेंडर जोन पॉलिसी को अमली जामा पहनाना आरंभ कर दिया है। प्रथम चरण में शहर के अल्फा, बीटा, डेल्टा एवं 36 आदि सेक्टरों में वेंडिंग जोन (अस्थाई मार्केट) बनाए जाने के लिए प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वेंडर्स जोन के अंतर्गत 800 मीटर से 2 हजार मीटर के मध्य स्थान चिन्हित किए जाएंगे। बता दें कि आवासीय सेक्टरों में वेंडिंग जोन बनाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि आवासीय सेक्टरों में वेंडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित करने की आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। स्थान चिन्हित करने के लिए सेक्टर बीटा-1, 2, अल्फा-1, 2 डेल्टा-2 एवं सेक्टर-36 आदि का भ्रमण किया गया। वेंडर जोन में रेहडी, पटरी तथा खोखे इत्यादि को निर्धारित स्थान एवं स्वरूप के साथ चिन्हिकरण किया जा सकेगा, जिससे कि वेंडर जोन के अंतर्गत रेहडी, पटरी तथा खोखे इत्यादि को निर्धारित मानकों के अनुरूप चिन्हीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। सीईओ ने बताया कि वेंडर जोन की अस्थायी मार्केट को निर्धारित प्रारूप, आकार रंगरूप आदि के साथ एकरूपता में विकसित किया जाएगा। इससे अतिक्रमण, गंदगी, परिवहन में अवरोध आदि समस्या से निजात मिल सकेगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वेंडिंग जोन निर्धारित न होने के कारण रेहडी, पटरी तथा खोखे आदि के दुकानदार जगह-जगह अपनी रेहडी पटरी लगा लेते हैं, जिससे शहर का सुनियोजित स्वरूप खराब होता है। साथ ही अतिक्रमण की समस्या भी बढ़ जाती है। आवासीय सेक्टरों का भ्रमण करने के समय उप महाप्रबंधक सीके त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन वैभव गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव, रमेश चंद्र आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सीएल मौर्य