Yamuna Authority plans to launch residential plots, plots will be from 120 to 1000 sqm, see complete details

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना सिटी में नई आवासीय भूखंड योजना RRPS-04|/2020 लॉन्च कर दी है। आवासीय भूखंड योजना में 120 वर्गमीटर से लेकर 1000 वर्गमीटर तक के कुल 1078 प्लॉट होंगे। आवेदन फॉर्म की बिक्री 24 अगस्त से आरंभ हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2020 रखी गई है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवासीय भूखंडों की योजना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-17,18, 20 एवं सेक्टर-22 D में निकाली गई है. जिसमें कुछ लेफ्ट आउट प्लॉट्स भी हैं। सेक्टर-22 D में 120 और 162 वर्गमीटर के भूखंड हैं। सीईओ ने बताया कि ये सभी योजनाएं रेरा में भी पंजीकृत हैं, किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। योजना में 120 वर्गमीटर के 391 प्लॉट, 162 वर्गमीटर के 281 प्लॉट, 200 वर्गमीटर के 41 प्लॉट, 300 वर्गमीटर के 238 प्लॉट, 500 वर्गमीटर के 47 तथा 1000 वर्गमीटर के 81 प्लॉट हैं। इस तरह योजना में विभिन्न श्रेणी के कुल 1079 भूखंड हैं। आवेदन फॉर्म की बिक्री व योजना का आरंभ 24 अगस्त से हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है। सीईओ ने बताया कि ड्रा की तिथि 5 नवंबर तय की गई है। ड्रा को समय पर कराने का पूरा प्रयास रहेगा। आवासीय भूखंडों की योजना की तैयारी पिछले कई महीने से चल रही है। जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू होने से इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोग रूचि दिखा सकते हैं। इस अवसर पर अपर  मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंद्र सिंह, विशेष  कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, महाप्रबंधक वित्त ए पी सिंह,  महाप्रबंधक नियोजन श्रीमती मीना भार्गव, महाप्रबंधक परियोजना के के सिंह, ओएसडी नवनीत गोयल, प्रभारी मार्केटिंग नंदकिशोर सुंद्रियाल उपस्थित रहे।

http://yamunaexpresswayauthority.com/pdfdata/Application-Form-RRPS04.pdf