Yamuna-authority-plots-scheme

120 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर तक के हैं 1520 प्लॉट

ग्रेटर नोएडा: यमुना अथॉरिटी ने नवरात्र के शुभ अवसर पर आगामी 11 अक्टूबर को 1520 आवासीय भूखण्डों की स्कीम लॉन्च करने जा रही है। यह प्लॉट यमुना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 18, 20 व सेक्टर 22 डी में होंगे। इस आवासीय भूखंडों का आकार 120, 162, 300 व 500 वर्ग मीटर होगा। यह स्कीम जेवर एयरपोर्ट से पांच किलोमीटर के एरिया में है। इस स्कीम के लिए ऑन लाइन आवेदन के अलावा बैंक से फार्म मिलेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2018 है तथा ड्रा 31 दिसम्बर 2018 को होगा। प्राधिकरण का दावा है कि सभी सफल आवंटियों को दो साल के अंदर भूखण्डों पर कब्जा दे दिया जाएगा।

11 अक्टूबर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने विभिन्न साइज के आवासीय भूखण्डों की स्कीम ओपन कर दी है। स्कीम का आवेदन पत्र तथा ब्रोसर प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बैंकों में फार्म 15 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएंगे। स्कीम में फिलहाल 1520 भूखण्ड शामिल गये हैं। जिनकी संख्या घट-बढ़ भी सकती है।

15,620 रुपये प्रति वर्ग मीटर है आवंटन दर

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की आवंटन दर 15,620 रुपये प्रति वर्ग मीटर होंगे। आवेदन के समय भूखण्ड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने वर्ष 2016 से आवासीय भूखण्डों की आवंटन दरें नहीं बढ़ायी हैं। इस स्कीम में भी पुरानी दरों पर ही आवंटन किया जाएगा। डा. सिंह ने बताया कि यह स्कीम जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर के अंदर है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण सफल आवंटियों को दिसम्बर 2019 तक भूखण्डों पर कब्जा दे देगा। फिलहाल सेक्टरों में 80 प्रतिशत विकास कार्य हो चुका है। उन्होंने बताया कि भूखण्डों की संख्या बढ़ भी सकती है।