Markaz-building-tabligi-zamat

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। दुनियाभर में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि इस बीमारी से अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार चुका है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1250 से ज्यादा मामले आ चुके हैं जबकि इस बीमारी से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है।

इसीबीच सोमवार को तेलंगाना से आई एक खबर ने पूरे देश में हडकंप मचा दिया। तेलंगाना में कोरोना वायरस के कारण सोमवार को 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये सभी दिल्ली में आयोजित हुए एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौटे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग में तबलीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में देशभर से आये करीब 400 लोग शामिल हुए थे। जिनमे से 10 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब यह आशंका जताई जा रही है कि इसमें शामिल 200 के करीब लोग कोरोना के संक्रमित हो सकते हैं। तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों में से जिन 10 लोगों की मौत हुई उनमे से 6 तेलंगाना से  जबकि तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। एक अन्य व्यक्ति विदेशी बताया जा रहा है। निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के 18 जिलों से लोग शामिल हुए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में लगभग 1500 लोग थे जिनमें से 334 से ज्यादा को अस्पताल ले जाया गया है और बाकी को क्वैरंटीन में रखा जाएगा। अब तक 24 को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि  पांच लोग से ज्यादा इकट्ठा होने इजाजत न होने के बावजूद वहां इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे। इसकी सूचना उपराज्यपाल को दी गई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।