400 Tabligi Jamaat, Corona positive

नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कांफ्रेंस जारी कर देशभर में कोरोना से पीड़ित लोगों के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1965 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में मिले 1965 पॉजिटिव केस में से 400 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं। वहीँ इस बीमारी से पीड़ित 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 50 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण का केंद्र बन चुके दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में हाल में शामिल हुए देश, विदेश के जमातियों एवं उनसे जुड़े करीब 9000 लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन किया जा चुका है। जिनमे से 1306 विदेशी हैं तथा बाकी भारतीय हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग 2,000 तबलीगी जमात के सदस्यों में से 1,804 को क्वॉरंटीन किया गया है, 334 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लव अग्रवाल ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि तमिलनाडु से 173, राजस्थान से 11, अंडमान निकोबार से 9, दिल्ली से 47, तेलंगाना से 33, आंध्र प्रदेश से 67, असम से 16, जम्मू-कश्मीर से 22 और पुदुचेरी से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।