file photo

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार 4 स्डूटेंड्स ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इण्डिया टॉप किया है। डीपीएस, गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी) की रिमजिम अग्रवाल, स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी) की नंदिनी गर्ग, भवन विद्यालय, कोच्चि की श्रीलक्ष्मी जी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त करे संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है. 7 विद्यार्थी हैं 500 में से 498 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे. डीपीएस गुड़गांव की ऋतिका सरकार, डीपीएस, सोनीपत (हरियाणा) की श्रेष्ठा शर्मा, एसडी पब्लिक स्कूल,  मुज्जफरनगर (यूपी) के अक्षत वर्मा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा (यूपी) की अंशिका गुप्ता, अचित जैन, क्रिस्टू जयंथी पब्लिक स्कूल, कोच्चि की थेरेसा सोनी, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की साक्षी भांगदिकर कुल 7 बच्चे सयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे ऑल इण्डिया टॉपर में तीसरा स्थान पाने वाले कुल 14 विद्यार्थी रहे जिन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त कए.

कुल मिलाकर एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे. इसबार सीबीएसई 10वीं बोर्ड में कुल 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं. वहीं, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे