bronze-film-of-the-year

फिल्म मेकिंग चैलेंज में दून के पिच्चर ग्रुप को Amateur श्रेणी में मिला अवार्ड, 14 देशों की 35000 फिल्मों में सफलता प्राप्त की।

देहरादून: दून के युवाओ ने 50 घंटे में प्रकृति के नजारों और प्रकृति के दृश्यों का उल्लेख करते हुई 4.30 मिनट की एक शार्ट फिल्म बनाकर इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट की AMATURE (शौकिया) श्रेणी सीजन-9 का ब्रोंज फिल्म ऑफ़ दी ईयर अवार्ड जीता है।

इस प्रतियोगिता की सभी श्रेणियों में 14 देशों, 35000 फिल्म निर्माताओं और 1700 टीमों ने आवेदन किया था। खास बात यह है कि 27 सितम्बर की रात को 8 बजे फिल्म का विषय बताया गया था,  जिस पर सभी को 29 सितम्बर को रात 10 बजे तक फिल्म बना कर प्रस्तुत करनी थी। इस चुनौती को दून के पिच्चर फिल्म प्रोडक्शन ने स्वीकार किया। इस फिल्म में सूरज नेगी ने बाइक राइडर का किरदार निभाया जबकि फर्राटे दार गढ़वाली बोलने वाले पहाड़ी सरदार के नाम से मशहूर ब्रदीश छाबड़ा ने फिल्म में दादाजी का किरदार निभाया है। यह फिल्म मेट्रो शहरों के पीवीआर सिनेमा व एम टीवी चैनल पर दिखाई जाएगी।

जीरो बजट यानी बिना कोई खर्चा करे इस फिल्म का निर्माण करा गया है। जो अपने आप मे एक मिसाल है। जिस तरह से इन युवाओं ने तालमेल के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है वह देश भर के युवाओं के लिए मिसाल बनकर सामने आया है। यह अवार्ड मिलने पर पिच्चर ग्रुप के कलाकारों में एक नया उत्साह है। सूरज नेगी और बद्रीश छाबड़ा का आपस मे अच्छा  तालमेल देख ग्रुप ने दोनों कलाकरों संग जल्द ही एक नई शॉर्ट फिल्म बनाने की घोषण कर दी है। गौरतलब है कि बद्रीक्ष छाबड़ा को ‘ पहाड़ी सरदार’ के नाम से भी जाना जाता है।

मुम्बई के महबूब स्टूडियो में रविवार को हुए कार्यक्रम में ज्यूरी सदस्य फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार, अभिषेक चौबे, अंजलि मेनन, पन नलिन नें सर्वसम्मति से दून के युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में फ़िल्म जगत की हस्तियों में जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी,  ईशान कट्टर, राजकुमार राव आदी भी मौजूद रहे। pichhar-film

फिल्म की कहानी

फिल्म आर्मी के सेवा निवृत आफिसर की कहानी पर बनी है। जो बाइकर हैं और अपने पोते को बाइक चलाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस फिल्म में आपको जीवन में संतुलन, गति और प्रकृति का समावेश दिखेगा। फिल्म के निर्देशक तुषार गुप्ता हैं, सिनामेट्रोग्रफी तुषार गुप्ता और रचना जोशी की है, जबकि लेखक दिव्यांशु भट्ट हैं। वहीँ फिल्म में एक्टर सूरज नेगी और बद्रीश छाबड़ा हैं, प्रोडक्सन शिवम् गुप्ता और अंकुर का है।

पिच्चर क्या है

पिच्चर शहर का एक उभरता हुआ फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। जो कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म, म्यूजिक वीडियो, शार्ट फिल्म, एनिमेशन के क्षेत्र में काम करता है। पिच्चर के संस्थापक तुषार गुप्ता ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है। तथा सिनामेट्रोग्रफी और एक्टिंग में भी योगदान दिया है।