how to get fastag

FASTag : देशभर में आज रात 12 बजे के बाद से सभी निजी, सरकारी एवं कमर्शियल चौपहिया वाहनों पर फास्टैग (FASTags) लगाना हो जाएगा। 16 फरवरी 2021 से देश के किसी भी नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा से गुजरते वक्त फास्टैग नहीं होने पर दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना देना होगा। यह नियम दोपहिया को छोड़कर सभी वाहनों पर लागू होगा। NHAI के हाइवे पर दोपहिया वाहनों पर टोल नहीं लगता है।

जानिए फास्टैग कैसे काम करेगा और आप इसे कैसे लगवा सकते हैं।

फास्टैग क्या है और कैसे काम करता है?

फास्टैग टोल चार्ज लेने का एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है जो स्टीकर के रूप में होता है। फास्‍टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है। जो वाहनों की विंडस्क्रीन पर लगेगा। वाहनों पर लगे टैग को टोल प्‍लाजा पर लगे कैमरे स्‍कैन कर लेंगे और टोल टैक्स की रकम अपने आप कट जाएगी। इसके बाद टोल का फाटक खुल जाएगा और आप बिना इंतजार किये अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल सकते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ चंद सेकेंड में पूरी हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कैश से भुगतान करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इसके लिए यह जरूरी है कि आपका फास्‍टैग रिचार्ज हो। फास्‍टैग को आप ऑनलाइन पेमेंट मोड से मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है।

फास्टैग की कीमत कितनी होगी और कहां से मिलेगा?

सरकार ने इसकी कीमत 100 रुपये तय की है। 200 रुपये की सिक्योरिटी देनी होती है। नए वाहनों में यह पहले से लगा होता है। इसे आप बैंक या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। फास्टैग लगवाने के लिए सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की जरूरत पड़ती है।

कैसे बनवाएं FASTag

आप ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करके फास्टैग खरीद सकते है। बैंक केवाईसी के लिए यूजर्स के पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी भी मांगते हैं।

फास्टैग खराब या गुम होने पर क्या होगा?

एक गाड़ी के लिए केवल एक फास्टैग नंबर जारी होता है, जिसमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टैग आईडी समेत अन्य ब्योरा होते हैं। अपने वाहन का पूरा ब्योरा देकर इसे दोबारा जारी करा सकते हैं।

कहां से खरीदें फास्टैग (FASTag)

NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनियां भी इसकी बिक्री कर रही है, तो आप इसे घर बैठे मंगाकर भी अपनी कार की सामने वाली विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं। इसे आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर फास्टैग बैंक खाते से लिंक होता है, तो पैसे खाते से ऑटोमैटिक कट जाते हैं।

FASTag की वैधता क्या है?

फास्टैग की रिचार्ज की कोई सीमित वैधता नहीं होती है, अगर आपने रिचार्ज के बाद लंबे समय तक नेशनल हाईवे पर यात्रा नहीं की तो यह रिचार्ज फास्टैग की वैधता तक वैध रहेगा। फिलहाल फास्टैग की वैधता 5 साल तय की गई है।