budget-2019

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर किया। इसके साथ ही वह पूर्णकालिक वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करने वालीं देश की पहली महिला बन गई हैं।  वित्त मंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश करने पहुंची निर्मला सीतारमण ने हर किसी को चौंका दिया। अभी तक जब भी बजट पेश किया जाता था तो वित्त मंत्री के हाथ में एक लेदर का ब्रीफकेस होता था। लेकिन इस बार कुछ अलग नजारा था। इस बार वित्त मंत्री के हाथ में एक मखमली लाल कपड़ा था जिसमें बजट की कॉपी बंद थी। लाल कपड़े पर अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है। निर्मला सीतारमण के साथ  इस पर चीफ इकॉनोमिक एडवाइज़र के। सुब्रमण्यम ने बताया कि ये भारतीय परंपरा है। हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं। क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को टैक्स से जुड़े हुए कई ऐलान किए। हालाँकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल
स्प्लिट एयर-कंडिशनर
सोना और चांदी
काजू
सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू
न्यूजप्रिंट और अखबारों व पत्रिकाओं के कागज
पूरी तरह आयातित कार
आयातित ऑटो पार्ट्स
आयातित किताबें
आयातित प्लास्टिक
आयातित स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट्स
लाउडस्पीकर
डिजिटल विडियो रिकॉर्डर
सीसीटीवी कैमरा
फर्निचर माउंटिंग
संगमरमर
साबुन निर्माण का कच्चा माल
सिरेमिक टाइल्स और वॉल टाइल्स
विनाइल फ्लोरिंग, टाइल्स
ऑप्टिकल फाइबर

क्या हुआ सस्ता

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पुर्जे
सेट टॉप बॉक्स
कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल चार्जर
रक्षा उपकरणों का आयात

देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में किस को क्या दिया।

  1. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं: 2 करोड़ की आय तक टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2 से 5 करोड़ की आय पर 3 फीसदी अतिरिक्त कर लगेगा। वहीं 5 करोड़ से ज्यादा की आय पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा।
  2. पेट्रोल, डीजल हुआ महंगा: पेट्रोल और डीजल में लगने वाले सेस में बृद्धि की गई है। जिसके बाद अब पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
  3. सोना हुआ महंगा : सोने पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12।5 प्रतिशत कर दिया है।
  4. FDI को लेकर बड़ा ऐलान : मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार। मीडिया के साथ-साथ एविऐशन और एनिमेशन के सेक्टर में भी FDI पर विचार किया जाएगा। बीमा सेक्टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की बात कही गई है।
  5. 45 लाख तक का घर खरीदने पर टैक्स में छूट : अगर कोई शख्स लोन लेकर 45 लाख रुपये तक का घर खरीदता है तो उसे इनकम टैक्स में 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह छूट उन्हें ही मिलेगी जो होम लोन मार्च 2020 से पहले या उस महीने तक लेंगे।
  6. इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन, खरीदने पर टैक्स में छूट : इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने पर इनकम टैक्स में 1.5 लाख की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी। यह छूट वाहन खरीदने के लिए गए लोन पर दिए जाने वाले ब्याज पर मिलेगी।
  7. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जोर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जाएगी। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाएंगे। नई शिक्षा नीति में रिसर्च पर ज्यादा जोर होगा।
  8. स्टडी इन इंडियाकार्यक्रम: विदेशी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने हेतु ‘स्टडी इन इंडिया’ कार्यक्रम पर जोर दिया जायेगा
  9. आधार से भी भर सकेंगे टैक्स रिटर्न : ITR भरने के लिए अब पैन कार्ड जरुरी नहीं, आधार कार्ड से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न
  10. रेलवे के विकास के लिए लागू होगा PPP मॉडल : रेलवे के विकास के लिए PPP मॉडल को लागू किया जाएगा। रेल ढांचे में विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है। सरकार रेलवे में निजी भागेदारी को बढ़ाने पर जोर दे रही है।
  11. स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं को लाभ :स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों को मिलेगा लाभ।
  12. हर महिला का होगा जन-धन अकाउंट: ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की अहम भूमिका। हर महिला के जन-धन योजना के तहत अकाउंट खोले जाएंगे।
  13. छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशन: वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी, साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है। इसका लाभ 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा। हमारी सरकार इसके साथ ही हर किसी को घर देने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है।