Digital bal-mela -2021

Digital Children’s Fair-2021: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देश का पहला डिजिटल बाल मेला 2021 आयोजित किया जा रहा है। देश के पहले डिजिटल बाल मेला 2021 का आगाज राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी बच्चों से मुखातिब हुए। उन्होंने बाल मेला के एक हजार लिटिल कोरोना वॉरियर्स के काम को देखा और सराहा। साथ ही लिटिल कोरोना वॉरियर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।

इस दौरान डॉ. सीपी जोशी ने बच्चों से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों पर काफी प्रेशर है कि उसे डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है। लेकिन इसी के साथ माता-पिता और स्कूल की जिम्मेदारी है कि बच्चों को क्रिएटिविटी की तरफ भी जाने का मौका दें। इससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास के साथ क्षमताओं का संवर्धन होगा।

बाल मेले में डॉ. सीपी जोशी ने बच्चों को एक नया टास्क दिया और कहा कि डिजिटल बाल मेले 2021 में बच्चे उन्हें बताएं कि उनकी सरकार कैसी होनी चाहिए। इस पर डिजिटल बाल मेला की बालिका जाह्नवी शर्मा ने डॉ. सीपी जोशी से पूछा कि बच्चों की सरकार क्यों नहीं होती? इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि दुनिया में कुछ देश हैं जहां बच्चों के विशेष प्रतिनिधि चुने जाते हैं। हम भारत में भी ऐसी शुरुआत करेंगे। डॉ. जोशी ने कहा कि जल्द ही विधानसभा में बाल सभा करवाएंगे। उन्होंने बच्चों को राजस्थान विधानसभा में आने के लिए न्यौता देते हुए कहा कि वे राजस्थान विधानसभा में आकर बतायें कि बच्चों की सरकार कैसी हो?

डॉ. जोशी ने बाल मेला के नायाब प्रयोग पर खुशी जताते हुए कहा कि जल्द ही बच्चों की आवाज विधानसभा में गुंजेंगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने ऐलान भी किया कि लोकतंत्र के निर्माण में बच्चों का योगदान आवश्यक है इसके लिए जल्द ही राजस्थान विधानसभा नयी शुरुआत करेगी। विधानसभा में बच्चों के लिए लोकतंत्र के निर्माण में विशेष आयोजन किया जाएगा।