international yoga-day-2020

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के चलते इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। औपचारिकता निभाने के लिए लोगों ने परिवार के साथ घर में रहकर ही योग आसन किया। हालांकि कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्क में भी योगा किया। प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने घर में योग कर इसकी महत्ता का संदेश दिया। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने परिवार के साथ योग किया। योग को बढ़ावा देने का काम करने वाली संस्थाओं द्वारा जगह- जगह पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण व अन्य अधिकारियों ने घर में योग किया। वहीं एनटीपीसी दादरी में डिजिटिल प्लेटफार्म माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से योग किया गया। योगाचार्य डॉ. राजकुमार आर्य ने डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से घर, ऑफिस तथा अन्य कार्यस्थलों पर योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर विभिन्न रोगों में उनके लाभ पर प्रकाश डाला। कर्मचारियों और उनके परिवार जन ने ऑनलाइन जुड़कर घर पर रहकर ही योगाभ्यास किया। समूह के महाप्रबंधक  सी. शिव कुमार ने ऑनलाइन संबोधन में कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी से बचाव करने में इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए योग हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और हाथ धोने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

international yoga-day-2020

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-टू में 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वीरेंद्र शर्मा द्वारा योगा कराया गया। समाजसेवी मनीष भाटी ने लोगों को बताया गया कि योगा हमारी नकारात्मक सोच को परिवर्तन करता है,जिससे हमारा मन मस्तिष्क शांत और संयमित रहता है। इसलिए हम निरोगी, अच्छा और खुश महसूस करते हैं। इस मौके पर दीपक भाटी, संजय राय, सव्रेश कुमार, शिव कुमार, नरेंद्र भारद्वाज, परी भाटी, दीपिका, नितिन आदि मौजूद रहे। वहीं विशाल युवा हिंदू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की मेरठ मंडल अध्यक्ष मंजू नागर के नेतृत्व में कैंप कार्यालय सेक्टर पाई-1 में योग दिवस मनाया गया। मंजू नागर ने कहा कि योग करने से शरीर निरोगी व स्वस्थ रहता है,हम सभी को रोजाना योग करना चाहिए और बुजुगरे का सम्मान करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि लोगों को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हम सभी को सामाजिक दूरी बनाकर रखना है। मुंह पर मास्क लगाकर रखना है। साबुन से हाथ अच्छे से धोने हैं और हम सभी को योग निरंतर करते रहना चहिए,जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके। इस मौके पर ममता भाटी, ज्योति सिंह, हषिर्त भाटी, राजकुमार गुर्जर, अशोक कमांडो आदि मौजूद रहे। वहीं दादरी नगर के रेलवे रोड स्थित अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग योग पीठ साधकों द्वारा योग किया गया। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने परिवार के साथ योग किया। योग कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। योग साधक हरीश भाटिया ने कहा कि कर्म योग में शरीर का प्रयोग किया जाता है। ज्ञान योग में मन का प्रयोग करते हैं। भक्ति योग में भावनाओं का प्रयो और क्रिया योग में ऊर्जा का प्रयोग होता है। कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए योग में प्राणायाम का विशेष महत्व है, जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।