Joe Biden us president

Joe Biden became the President of America : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी समयानुसार आज सुबह 11:30 बजे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही 78 वर्षीय बाइडन दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बन गए हैं। जो बाइडन के साथ कमला हैरिस ने भी पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन ने अपने पहले भाषण में कहा कि आज का दिन लोकतंत्र का दिन है। जो बाइडन ने कहा कि ये महान राष्ट्र है और हम महान लोग हैं। शांति और युद्ध के साथ हम बहुत आगे आ गए हैं। जो बाइडन ने कहा कि एक वायरस ने अमेरिका के इतने लोगों की जान ले ली जितनी कि विश्व युद्ध में नहीं गई। कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में बहुत लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन कौन हैं?

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन जूनियर है। 78 वर्षीय जो बाइडेन का जन्म पेंसिलविनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था। उनके पिता कैथोलिक आयरिश मूल के थे। जिनका नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन था, जबकि माता का नाम कैथरीन यूजीन फिननेगन था। जो बाइडेन ने अपनी शिक्षा क्लेमॉन्ट में आर्चर अकादमी में पाई। जहां की फुटबाल टीम में भी वह काफी सक्रिय रहे। वह आर्थिक रूप से गरीब होने के बाद भी पैदायिशी नेता थे। बाइडेन ने डेलावेयर विश्वविद्यालय से से इतिहास और राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है।

अमेरिका राजनीति में करीब पांच दशकों से सक्रिय जो बाइडेन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय करके शनिवार को इतिहास रच दिया। 78 वर्षीय बाइडेन 6 बार सीनेटर रह चुके हैं। जो बाइडेन 1972 में डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पहली बार सीनेटर चुने गए थे। यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। जो बाइडेन इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के दिग्गज नेता जेम्स कालेब बोग्स को हराया था।

जो बाइडेन दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं। पहली बार नवंबर 2008 जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्टपति बने तब जो बाइडेन को उपराष्ट्रपति पद पर जीत मिली। और 2012 में पार्टी ने फिर से ओबामा और बाइडेन की जोड़ी को चुनावी मैदान में उतारा। जिसमें इन्हें फिर से जीत हासिल हुई और वे दोबारा अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने। और अब 2020-21  में जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी

अमेरिकी कानून के हिसाब से अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना वेतन चार लाख अमेरिकी डॉलर तय किया गया है। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब दो करोड़ 92 लाख रुपये होती है। इसके अलावा राष्ट्रपति को सालाना 50 हजार डॉलर का भत्ते के तौर पर मिलते हैं। वहीं एक लाख डॉलर का नॉन टैक्सेबल ट्रैवल अलाउंस दिया जाता है। साथ ही 19 हजार डॉलर मनोरंजन भत्ते के तौर पर दिए जाते हैं, जिन्हें राष्ट्रपति अपने परिवार के मनोरंजन के लिए खर्च कर सकते हैं।