Porsche 911

नई दिल्ली : नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों के चालान कटने के एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर पुलिस ने एक कार मालिक पर जितना जुर्माना लगाया है उतने पैसों में एक नई कार खरीदी जा सकती है। जी हाँ अहमदाबाद में एक शख्स का करीब दस लाख रुपये का चालान काटा गया है। शुक्रवार को अहमदाबाद आरटीओ ने गाड़ी के ओरिजनल पेपर और नंबर प्लेट नहीं होने के कारण पोर्श-911 स्पोर्ट्स कार के मालिक पर 9.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है। इससे पहले ओडिशा के संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।