nehru-place-market-Boycott-china

नई दिल्ली : चीन द्वारा धोखे से हमारे देश सैनिकों पर हमला कर की गई कायराना हरकत के बाद देशभर में लोग चीनी सामान का बॉयकॉट कर रहे हैं। भारत सरकार ने टिक टॉक, शेयरइट तथा वीचैट सहित 59 चाइनीज ऐप्स पर पहले ही बैन लगा दिया है। सोशल मीडिया पर भी लगातार ‘बायकॉट चीन’ कैम्पेन चलाई जा रही है। ‘बायकॉट चीन’ का भारत में सबसे ज्यादा असर एशिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर और इलेक्ट्रोनिक मार्केट नेहरू प्लेस के दुकानदारों पर पड़ रहा है। व्यापार पर पड़ रहे बुरे प्रभाव से नेहरु प्लेस के दुकानदार परेशान हैं। मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि “हमारा 90% माल चीन से आयात होता है और 10% भारत में बनता है। चीन के दाम दूसरे देशों के मुकाबले सस्ते हैं।” ऐसी स्थिति में हमारा पूरा बिज़नस चौपट हो गया है।