Jaish-e-Mohammed

नई दिल्ली:  शामली रेलवे स्टेशन मास्टर के नाम उत्तर प्रदेश के शामली सहित कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के द्वारा भेजे जाने बताई जा रही है। चिट्ठी शामली रेलवे स्टेशन मास्टर विक्रांता सरोहा के नाम साधारण पोस्ट की गई है। चिट्ठी मिलने के बाद से आईबी सहित कई जांच एजेंसियां सतर्कता बरत रही है।

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर शामली रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विक्रांत शर्मा के नाम एक चिट्ठी मिली है। जिसमें पश्चिमी यूपी के कई स्टेशनों वह धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है चिट्ठी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी बम से उड़ाने की बात कही गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि वह आने वाली 13 मई को कई जगह  बम धमाके करने वाले हैं। जिसमें उन्होंने स्टेशनों को निशाना बनाया है। चिट्ठी में इलाहाबाद के संगम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गाजियाबाद का हनुमान मंदिर अन्य कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि वह आने वाली 16 मई को सभी धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा देंगे। चिट्ठी साधारण डाक से रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम भेजी गई है। चिट्ठी भेजने वाले  संगठन ने अपना नाम आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बताया है। और चिट्ठी भेजने वाला जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर मैसूर अहमद है। जिसने कि अपना पूरा बायोडाटा चिट्ठी में लिखा हुआ है। चिट्ठी मिलने के बाद से शामली का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। और पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शामली का खुफिया विभाग भी सतर्क हो गया है। और जितनी भी तमाम एजेंसी है सब हरकत में आ गई है। चिट्ठी मिलने के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। वह पुलिस द्वारा आने-जाने वाले सभी संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। आरपीएस के प्रभारी प्रांजल बोरा ने चिठ्ठी को अपने आरपीएफ के हेड क्वार्टर भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि यह चिट्ठी आखिर आई कहां से है।

चिट्ठी भेजना का मकसद लोगों में दहशत फैलाना हो सकता है!

यह चिट्ठी कहां से आई और किसने भेजी इस बात का पता लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यह चिट्ठी किसी ने दहशत फैलाने के मकसद से तो नहीं भेजी है. चिट्ठी सही है या फिर दहशत फैलाने की वजह इस बात का तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन फिलहाल पुलिस और प्रशासन व खुफिया विभाग हाई अलर्ट पर हैं। हर आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।

एस पी शामली अजय कुमार पांडे ने बताया कि 20 तारीख को एक पत्र शामली स्टेशन अधीक्षक को मिला था। जिसमें कि आने वाली 13 मई व 16 मई को कई रेलवे स्टेशनों में धार्मिक स्थलों को उड़ाने की बात कही गई है। चिट्ठी का संज्ञान लिया गया है तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जीआरपी से भी मेरी बात हुई थी उनको भी निर्देशित किया गया है। सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। तमाम खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एटीएस को भी जानकारी दी गई है और उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। जो भी चिट्ठी का सच सामने आ जाएगा और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।