maharashtra-assembly-election

नई दिल्ली : हरियाणा एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. अब तक आये नतीजों/रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महाराष्ट्र में दुबारा सरकार बनाती हुई नजर आ रही है, जबकि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों में से अब तक आये रुझानों/नतीजों में बीजेपी 101, शिवसेना 60, एनसीपी 54, कांग्रेस 38 तथा निर्दलीय/अन्य 35 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीँ हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। यहां बहुमत का आंकड़ा 46 है। बीजेपी 36, कांग्रेस 33, जननायक जनता पार्टी 10, लोकदल 2, अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Maharashtra Assembly

BJPSSNCPINCOTH
10160543835

Haryana Assembly

BJPINCJJPINLDOTH
36331029