abhinandan-armi-hospital-delhi

नई दिल्ली: बाद पाकिस्तान के कब्जे से भारत लौटे इंडियन एयर फ़ोर्स के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पाकिस्तान ने अच्छे बर्ताव का दावा किया था। जिसका पाकिस्तानी मीडिया भरपूर गुणगान भी कर रहा है। परन्तु सच्चाई उससे कहीं इतर है। सूत्रों के मुताबिक खुद विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने हिरासत के दौरान उनका मानसिक उत्पीड़न किया। 60 घंटे बाद शुक्रवार देर रात स्वदेश लौटे विंग कमांडर अभिनंदन अभी आवश्यक मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के धौलाकुंआ स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं।

शनिवार को आर्मी अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से बताया है कि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई लेकिन उन्हें मानसिक उत्पीड़न से जरूर गुजरना पड़ा है। उनसे जबरदस्ती बयान लेने का प्रयास किया गया। जनेवा संधि के नियमों के अनुसार बर्ताव नहीं किया गया। यहां तक कि उन्हें अंत तक यह जानकारी नहीं दी गई कि उन्हें छोड़ा जा रहा है।

करीब 60 घंटे पाकिस्तान की कैद में रहे इंडियन एयर फ़ोर्स के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों का अपने मिग-21 प्लेन से पीछा करते हुए एलओसी पार कर गए थे। इस दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था और वह पैराशूट से नीचे उतरे हुए वहा के तेज बहाव में LOC पार करीब 7 किलोमीटर अन्दर पाकिस्तान के इलाके में पहुँच गए थे। जहाँ स्थानीय लोगों की मदद से पाकिस्तानी सेना उन्हें कैदकर अपने साथ ले गई थी।

यह भी पढ़ें:

जांबाज अभिनंदन ने कैसे मात्र 86 सेकंड में मार गिराया पाकिस्तान के F-16 विमान को, अमेरिका भी हैरान है इस योद्धा की बहादुरी पर