annual-sports-day-st-joseph

ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-वन स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में दो दिवसीय वाषिर्क खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश खेल विभाग के रिटार्यड उप निदेशक व शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहबर्धन किया। पहले दिन पहले दिन कक्षा-प्रथम से पांचवीं तक के बच्चों की कई प्रतियोगिताएं हुई।

annual-sports-day-st-josephannual-sports-day-st-joseph

स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बमुटिल ने बताया कि 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कक्षा-2 के छात्र शौर्य शर्मा प्रथम, पीयूष शर्मा द्वितीय और अरनव तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा-3 बालक वर्ग में ओम गुप्ता प्रथम, प्रीति बधाना द्वितीय और आदर्श तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में अनन्या मिश्रा प्रथम, जिया रानी द्वितीय और प्राची नागर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा-4 बालक वर्ग में अर्व नागर प्रथम, विेन्द्र पी.सिंह द्वितीय और अभिनव सिंह तीसरे स्थान पर रहे।  बालिका वर्ग में स्वाति नागर प्रथम, दीपिका भाटी द्वितीय और दिशिता दायत तीसरे स्थान पर रहीं।

annual-sports-day-st-joseph annual-sports-day-st-joseph

कक्षा-5 बालक वर्ग में नैतिक सिंह प्रथम, आलोक सिंह द्वितीय और अनी उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कशिश शर्मा प्रथम, शायली आकांक्षा द्वितीय और दीपू तीसरे स्थान पर रहे। वहीं र्हडल रेस में कक्षा-एक के छात्र सक्षम शर्मा प्रथम, शिव तोंगड़ द्वितीय और आदित्य शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अनन्या मौर्या प्रथम, किंजल शर्मा द्वितीय और वैष्णवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा-2 र्हडल रेस बालक वर्ग में वीर भारद्वाज प्रथम, स्पर्श नागर द्वितीय और अनुज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पलक सिंह प्रथम, नूपुर यादव द्वितीय और साक्षी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संजय जोन प्रथम, अमन गिरि और दीपक ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में निशिता कुमारी प्रथम, वंशिका नागर द्वितीय और किंजल त्यागी तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिताएं हुई।