amit-panghal-asian-games

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को भारत ने अब तक 2 गोल्ड सहित  कुल 67 पदक जीत लिए हैं। एशियाई खेलों में यह भारत का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पहले भारत ने 2010 में चाइना एशियन गेम्स में 65 मेडल हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

हरियाणा के मुक्केबाज अमित पंघल ने आज पुरुषों के 49 किलोग्राम भार वर्ग के बॉक्सिंग इवेंट के फाइनल में ओलंपिक चैंपियन उजबेकिस्तान के हसनबॉय को हराकर देश को गोल्ड मेडल दिलाया। अमित ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा आज भारत ने ब्रिज (ताश) के पुरुष डबल्स कैटेगिरी में प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार ने देश के लिए आज का दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने एशियन गेम्स 2018 में अब तक 15 गोल्ड, 23 सिल्वर, 29 ब्रोंज़ सहित कुल 67 मेडल जीत लिए हैं।

Asian Games 2018: Medal Tally so far

RankCountryGoldSilverBronzeTotal
1China1238763273
2Japan705273195
3Republic of Korea455466165
4Indonesia31244398
5IR Iran19192159
6Uzbekistan18232566
7Chinese Taipei17193066
8India15232967