england-cricket-team

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में आज मेजबान इंग्लैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया है। बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर जॉनी बेयरस्टो (106) के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 305 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में मात्र 186 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बन गई है। जबकि इस हार के बाद भी न्यूजीलैंड बेहतर औसत के कारण सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम होगी। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो चुकी है सिर्फ चमात्कार से ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए पाकिस्सेतान को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 316 रनों के अंतर से हराना होगा। मतलब पाक अगर 400 बनाकर बांग्लादेश को 84 के भीतर समेट दे, जो कि नामुमकिन लगता है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। जबकि सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम का फैसला कल पाकिस्तान और बांग्लादेश देश के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद होगा। बतादें कि न्यूजीलैंड अपने सभी 9 लीग मैच खेल चुका है। और वह 5 जीत 3 हार और 1 ड्रा के बाद कुल 11 अंकों के साथ अंकतालिका में अभी चौथे स्थान पर बना हुआ है। जबकि उसके ठीक पीछे पाकिस्तान 8 मैच खेलने के बाद 4 जीत 3 हार और 1 ड्रा के साथ 9 अंक लेकर पांचवे स्थान पर है। अगर पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में कल बांग्लादेश को 316 रनों के बड़े अंतर से हरा देता है तो 11 अंकों के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम बन सकता है। हालाँकि पाकिस्तान का औसत न्यूजीलैंड से बहुत कम है। इसलिए पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है असंभव है। इसके अलावा बाकी सभी टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की मेजबान इंग्लैंड से हो सकती है भिड़ंत!

अभी तक के समीकरण बता रहे हैं कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से हो सकता है। अभी ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज है जबकि टीम इंडिया 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीँ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड है। विश्व कप के फ़ॉर्मेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहली और चौथी तथा दूसरी और तीसरी टीम का आपस में मुकाबला होता है। तो इस लिहाज से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है। हालाँकि कि अभी टीम इंडिया ने अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका से खेलना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अपने आखिरी मैच जीत जाते हैं, तो भी अंकतालिका में इनकी पोजीशन पर फर्क नहीं पड़ेगा और अगर दोनों टीम अपने अपने मैच हार जाती हैं। तो भी इनकी पोजीशन वही रहेगी जो आज है। इस दोनों स्थितियों में भी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। केवल एक स्थिति में ये समीकरण बादल सकते हैं। अगर टीम इंडिया श्रीलंका को हरा दे और ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से हार जाए। तो इस स्थिति में टीम इंडिया 15 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगी और ऑस्ट्रेलिया 14 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक सेमीफाइनल मैच होगा जबकि दूसरा भारत और चौथी सेमिफाइनलिस्ट के बीच होगा।

टीममैचजीतेहारेटाईपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया871014+1.000
भारत861113+0.811
इंग्लैंड963012+1.152
न्यूजीलैंड953111+0.175
पाकिस्तान84319-0.79
श्रीलंका83328-0.934
बांग्लादेश83417-0.195
दक्षिण अफ्रीका82515-0.08
वेस्टइंडीज81613-0.335
अफगानिस्तान80800-1.42

यह भी पढ़ें:

ICC World Cup 2019: देखें कौन सी टीम है सेमीफाइनल की रेस में और कौन हुई बाहर