virat-kohli-world-record

नयी दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 में आज भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आज टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल में टीम को संभाला। केएल राहुल 48 बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने इस विश्व कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है। विराट अभी 56 गेंदों में 50 रनों पर खेल रहे हैं। आज टीम इंडिया  के कप्‍तान विराट कोहली ने अपनी पारी का 37वां रन बनाते ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार बनने वाले भारत के तीसरे जबकि विश्‍व के 12वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 417 पारियों में अब तक कुल 20 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। जबकि दुनिया के महानतम बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियों का सहारा लिया था। भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर (34,357) और राहुल द्रविड़ (24,208) यह कारनामा कर चुके हैं।

टीम इंडिया का स्कोरकार्ड 150/4 (30.4 ov)

बल्लेबाजRB4s6sSR
लोकेश राहुल b जेसन होल्डर48646075.00
रोहित शर्मा c साई होप b केमर रोच18231178.26
विराट कोहली* Batting54616088.52
विजय शंकर c साई होप b केमर रोच14193073.68
केदार जाधव c साई होप b केमर रोच7101070.00
महेंद्र सिंह धोनी Batting671085.71

आने वाले बल्लेबाज – हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

विकेट पतन – 29-1 (रोहित शर्मा 6), 98-2 (लोकेश राहुल 20.4), 126-3 (विजय शंकर 26.1), 140-4 (केदार जाधव 28.5)

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया की वेस्टइंडीज से भिड़ंत : 37 रन बनाते ही एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे विराट कोहली