Rabada XI Chellusain became the winner in the final of Silla Banghat cricket competition

सतपुली : विकासखंड द्वारीखाल के अन्तर्गत सीला बांघाट में बीते 8 जनवरी से आयोजित माँ गौरजा क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सफल समापन हो गया। 11 दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रबाडा इलेवन चेलुसैण तथा भल्ली इलेवन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में रबाडा इलेवन चेलुसैण ने भल्ली इलेवन को चार रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। 15-15 ओवरों के फाइनल मुकाबले में भल्ली इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रबाडा इलेवन चेलुसैण ने 14.1 ओवर में 105 रन बनाए। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भल्ली इलेवन निर्धारित 15 ओवरों में  101 रन ही बना सकी। और इस तरह रोमांचक मुकाबले में रबाडा इलेवन चेलुसैण ने चार रनों से जीत दर्ज की। विजेता टीम को ट्रॉफी व इक्कीस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया, वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये की धनराशि दी गयी।

भल्ली इलेवन के सूरज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इसके साथ ही सूरज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार भी दिया गया। वहीँ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी भल्ली इलेवन के लक्षमण को दिया गया। अनुशासन के लिए बाडा इलेवन चेलुसैण को पुरस्कृत किया गया।

फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ त्रिलोक सिंह चौहान व राकेश बिजल्वाण द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतपुली नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अंजना वर्मा द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम, उपविजेता टीम व अन्य प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किए गए। टूर्नामेंट के आयोजन में माँ गौरजा क्रिकेट समिति के अध्यक्ष नितिन काला, उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, कोषाध्यक्ष विकास काला, सचिव शिवम काला सहित सीला गाँव के युवकों का विशेष योगदान रहा।