Vijay-Hazare-Trophy-2018

नोएडा: शुक्रवार को उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने दूसरे मैच में पुडुचेरी को 65 रनों से हराकर अपनी पहली एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बता दें कि राज्य गठन के 18 साल बाद पहली बार उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जैसे देश के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिला है। हालांकि उत्तराखण्ड की टीम को अपने पहले ही मैच में गुरुवार को बिहार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। परन्तु शुक्रवार को अपने दूसरे मैच में उत्तराखण्ड ने पुडुचेरी को 65 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस तरह उत्तराखण्ड ने देश के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर इसको ऐतिहासिक बना दिया।

शुक्रवार को उत्तराखण्ड और पुडुचेरी के बीच खेले गए मुकाबले में पुडुचेरी ने टॉस जीतकर उत्तराखण्ड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। एक बार फिर उत्तराखण्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना मात्र 1 रन बनाकर चलते बने। परन्तु उसके बाद बल्ले बाजी करने उतरे वैभव भट्ट और दूसरे सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल के बीच हुई 173 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत उत्तराखण्ड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाये।  सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल शानदार शतक के साथ 101 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. कर्णवीर कौशल ने शतकीय पारी के दौरान 9 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। वहीँ वैभव भट्ट 1 छके व 4 चौकों की बदौलत 73 रन बनाये। कप्तान रजत भाटिया आज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और मात्र 10 रन बनाकर चलते बने। अंत में सौरभ रावत ने 20 गेंदों में 2 छ्कों और 4 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद उत्तराखण्ड की शानदार गेंदबाजी के चलते 45.2 ओवरों में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह उत्तराखण्ड ने 65 रनों से अपनी पहली जीत दर्ज की।