bangladesh-beat-suoth-africa

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पांचवें मुकाबले में आज बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए सबको चौंका दिया। रविवार को ओवल साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2019 में जोरदार आगाज किया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने टॉस जीताकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। जो कि वनडे क्रिकेट और विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 80 गेंदों की में 8 चौकों की मदद से 78 लगाए। इसके अलावा शाकिब-अल-हसन ने 75, सौम्य सरकार ने 45, मोसाद्देक हुसैन ने 26, तथा महमदुल्लाह​ ने नाबाद 46 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से फेहुक्वायो और इमरान ताहिर ने 2-2- जबकि क्रिस मॉरिस ने एक विकेट हासिल किया।

331 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 309 रन बना पाई। इस तरह ये मुकाबला बांग्लादेश ने 21 रन से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 3, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2, मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान फैफ डुप्लेसी ने 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्कराम और जेपी डुमिनी ने 45-45 रन बनाये। मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप 2019 : पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने दर्ज की पहली जीत