corona-virus

नई दिल्ली: भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। अब तक देश में कोरोना के 30 मामले सामने आ चुके हैं। गाजियाबाद में भी एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली सरकार के सभी ऑफिसों में बायॉमेट्रिक अटेंडेंस को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया।

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल कन्फर्स केसों की संख्या 80,000 से ज्यादा है। वहीँ कोरोना वायरस के चलते इस बार होली का त्यौहार भी पड़ने जा रहा है। ज्यादातर लोग होली खेलने से कतरा रहे हैं।