shikshak-sangh

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय नंदन नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर गढ़वाल में शनिवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन खिर्सू की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की लम्बित पड़ी समस्याओं के साथ-साथ आगामी जिला निर्वाचन की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक मत से उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिला महामंत्री पद के लिए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के सहायक अध्यापक मुकेश काला के नाम पर सहमति बनाते हुए उनकी जीत सुनिश्चित करने का संकलप लिया। उल्लेखनीय है कि मुकेश काला जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों में से एक हैं, और वर्तमान में प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

इस मौके पर शिक्षक पदमेन्द्र लिगंवाल ने मुकेश काला की जीत के लिए सभी साथियों से आगामी 28 मई 2019 को कोटद्वार पहुँचने की अपील की। इसके अलावा पूर्व प्रान्तीय सदस्य एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कोट महेश गिरि ने अपने सम्बोधन में मुकेश काला के संगठन के अनुभवों को अब जिला संगठन के महामंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त बताया। बैठक में सुरेन्द्र बडोला, संजय नौडियाल, नवीन नेगी, उमा पुरी, अजय प्रकाश, देवी प्रसाद पंचभैया, राजेश कुमार, जय दयाल चौहान, देवेन्द्र असवाल, चन्द्र मोहन भण्डारी, अनिता रौथाण, सीमा नेगी, शैफाली कुंवर, गुड्डी घिल्डियाल, सुनीता नेगी, मंजू रावत आदि सभी उपस्थित शिक्षक/शिकाशिकाओं ने मुकेश काला को जीत के प्रति आश्वस्त किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष खिर्सू चन्द्र मोहन बिष्ट और संचालन महामंत्री मनोज नौटियाल द्वारा किया गया। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने भी मुकेश काला को जिला मंत्री पद हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। अपने समर्थन में आयोजित बैठक के लिए मुकेश काला ने सभी साथियों का आभार प्रकट किया।