nainital red zone

CORONAVIRUS UPDATE : उत्तराखंड में रविवार देर शाम कोरोना के 105 नए मामले सामने आये हैं. इससे पहले आज दोपहर में भी 53 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 907 पहुँच गया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 8 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में जिन 105 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमे से 31 लोग अकेले नैनीताल जिले से हैं. जिसके बाद नैनीताल जिला एक बार फिर रेड जोन में चला गया है. अब तक नैनीताल जिले में कुल 260 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जो कि राज्य में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा आज अभी 24 कोरोना पॉजिटिव लोग देहरादून में, 18 अल्मोड़ा में, 20 उधमसिंह नगर में, 04 चम्पावत में, 02 हरिद्वार में, 02 चमोली ने तथा 01 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इससे पहले आज दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 53 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिनमे से 25 लोग देहरादून से, 15 हरिद्वार से, 06 पौड़ी गढ़वाल से, 06 उत्तरकाशी से तथा 01 रुद्रप्रयाग से थे. ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव महाराष्ट्र तथा दिल्ली से लौटे हुए हैं. अब तक 102 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 05 लोगों की मौत हो चुकी है. आज एक बार फिर से नैनीताल जिला रेड जोन में पहुँच गया. वहीँ उधमसिंह नगर ग्रीन जोन ने आ गया है.

इसके अलावा आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार, स्टाफ कर्मचारियों सहित कुल 22 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
नैनीताल260
देहरादून234
टिहरी77
उधमसिंह नगर82
हरिद्वार68
पौड़ी34
अल्मोड़ा63
पिथौरागढ़21
चमोली13
उत्तरकाशी21
बागेश्वर16
चंपावत12
रुद्रप्रयाग6
कुल907