blood donation camp held in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल की सामाजिक एवं सांकृतिक संस्था मां फाउडेशन की पहल पर रविवार को श्रीनगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य जांच के उपरांत कुल 125 युवाओं ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अरूण कुकसाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अरूण कुकसाल ने मां फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। रक्तदान शिविर में बडी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ कर भाग लिया। इस मौके पर रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले 4 युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मां फाउडेशन की अध्यक्षा प्रभा खंडूडी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र का सबसे बडा स्वास्थ्य केन्द्र है। यहां पहाड़ के दूर दराज गांवों से आये मरीजों को आये दिन रक्त की जरूरतर पड़ती रहती है। ऐसे में मां फाउडेशन लोगो की दिक्कते दूर करने के लिए इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है। फाउडेशन के सचिव सत्यजीत खंडूडी ने कहा कि रक्तदान शिविर में एकतित्र हुआ रक्त मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ब्लड बैक में जमा किया जायेगा। जहां से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रक्त ले सकता है। ब्लड बैंक के इचार्ज डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को इस तरह रक्तदान के लिए आगे आते रहना चाहिए, ताकि जरुरतमंद मरीजों को रक्त की कमी न हो।

इस मौके पर रक्तदान के लिए सदैव आगे रहने वाले विकास दुमका, मुकेश भट्ट, विनोद नेगी तथा सागर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह व साल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता अंकित उछोली ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गिरिश पैन्यूली, शिक्षिका संगीता फरासी, प्रभा खंडूड़ी, राधा मैंदोली, यशपाल चौहान, संजय रावत रावत, अंकित उछोली, अनुज घिल्डियाल, वीरेंद्र रतूड़ी, अरुण बडोनी, सागर अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया।