corona-bomb in noida

Coronavirus (Covid-19) : उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को तो मानो कि यहाँ जैसे कोरोना बम फूट गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 11.30 जारी कोरोना सैंपल जाँच रिपोर्ट के मुताबिक आज 11 बजे तक प्रदेश में 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह पहली बार है जब राज्य में कोरोना के एक साथ 20  मामले सामने आए हैं। अभी शाम तक मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका है।

आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आये 20 मरीजों में से 07 लोग अकेले चम्पावत जिले के रहने वाले हैं। जबकि 03 उत्तरकाशी से, 03 अल्मोड़ा से, 02 नैनीताल से, 02 पिथोरागढ़ से, 02 देहरादून से तथा 01 कोरोना पॉजिटिव हरिद्वार जिले का रहने वाला है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है।

जिलेवार कोरोना मरीजों का आंकड़ा

1. देहरादून- 56
2. उधमसिंहनगर- 31
3. नैनीताल- 30
4. हरिद्वार- 13
5. उत्तरकाशी- 10
6. अल्मोड़ा- 07
7. चंपावत- 07
8. टिहरी- 06
9. बागेश्वर- 06
10. पौड़ी- 04
11. पिथौरागढ़- 02
12. चमोली- 01
13. रुद्रप्रयाग- कोई केस नहीं