pritam-bhartwan

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के जीआईएण्डटीआई मैदान में आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले की आठवीं सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नाम रही। रविवार को लोक गायक प्रीतम भरतवाण एवं साथी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त प्रस्तुतियाँ पेशकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रीतम भरतवाण ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव की स्तुति से किया। उसके बाद उन्होंने दर्शकों की फरमाईश पर सरूली मेरू जिया लगीगै.., तिबरी मा बैठी होली सोंजूडिया मेरी…, राज राजेश्वरी नव दुर्गा आदि लोक गीतों एवं जागरों से  रविवार की शाम रंगीन बना दी।

इससे पहले कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने आठवीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन करते हुए बैकुंठ चतुर्दशी मेले को यहां की सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर बताया। इस अवसर पर उन्होंने मेले के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए मेले के आयोजन के लिए पांच लाख रूपए की धनराशि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने सभी अतिथि कलाकारों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवाड़ी, सभासद राकेश सेमवाल, अनूप बहुगुणा, प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम, सुबोध मैठाणी, विनीत पोश्ती, हरि सिंह मियां, हिमांशु बहुगुणा, विभोर बहुगुणा आदि मौजूद रहे।