rampal-rawat

पौड़ी : 39 साल की लंबी सेवा के बाद आज शुक्रवार को पौड़ी सादर तहसील से सेवानिवृत्त हुए नायब तहसीलदार रामपाल रावत की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। रामपाल रावत ने तीन साल पौड़ी तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर बहुत जिम्मेदारी एवं निष्ठा पूर्वक काम किया। खासकर कोविड-19 संकट काल में उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। जिसमे सभी नगरवासियों ने उनकी सराहना भी की थी। एकेश्वर ब्लॉक के सतपाली गाँव में जन्मे रामपाल रावत नायब तहसीलदार, पटवारी महासंघ जिलाध्यक्ष के अलावा बहुत पदों पर रहकर संघ के माध्यम से पटवारियों के अधिकारों की संघर्षरत रहे। उनकी सेवानिवृत्ति पर विभिन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर एसडीएम सादर एसएस राणा, तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी, प्रभारी नायब तहसीलदार सूरजपाल रावत, सादर कानूनगों नरेश चंद्र नोडियाल, कानूनगो नाहसैंण लक्ष्मण सिंह नेगी, कानूनगों मुंडेश्वर हरीश चंद्र पांडेय, आर के परवीन रावत, बसूलाल, कर्मचारी संगठन से सीताराम पोखरियाल, शिक्षक संगठन से मंडलीय अध्यक्ष जयदेव रावत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी राजस्व विभाग के स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

जगमोहन डांगी