cisf-sub-inspector-accident

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के त्यूणी में एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में CISF के सब इंस्पेक्टर सहित परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह CISF इंस्पेक्टर पवन नेगी और उनका परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर आ रहे थे। तभी त्यूणी से कुछ पहले उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में CISF इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी ईशीका, बेटा आरव, महिला रिश्तेदार मूर्ति देवी और सुमन देवी मौत हो गई है। पवन नेगी सीआइएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे और कुछ ही दिन पहले वे छुट्टी पर घर आए थे। वे खुद ही कार चला रहे थे. हादसे की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची त्यूनी पुलिस से स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी शवों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।