adm sk baranwal

कल्जीखाल : राजस्व विभाग के शीतकालीन भ्रमण पर आज अपर जिलाधिकारी पौड़ी, डॉ. शिव कुमार कल्जीखाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धारी पहुंचे। जहां उन्होंने देर रात तक पंचायत भवन में पंचायत चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की बिंदुवार समस्याएं सुनी। अपर जिलाधिकारी का आज रोस्टर के मुताबिक ग्राम धारी में जिलेवार तीसरा शीतकालीन भ्रमण था। ग्रामीणों के साथ जनता के द्वार कार्यक्रम में एडीएम ने 37 बिंदुओं पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आमने-सामने बिंदुवार चर्चा की।

इस दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं पेयजल, सड़क, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं उद्यानीकरण आदि की रही। वहीँ बिंदुवार में ग्रामीणों ने बताया की 2016-17 में जिला योजना में धारी-पिपली मोटर मार्ग में 15 परिवारों की भूमि अधिकृत की गयी थी, लेकिन भूमिधरों को आजतक कोई मुआवजा नही मिला। इसके अलावा गांव में हमेशा पेयजल का संकट बना रहता है। ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत ने बताया कि हमारे गांव के लिए तीन दशक पहले धारी-पीपली, सुनारसारी, ओलना आदि गांवो के लिए धुरा-डुंगरा स्रोत से 15 किलोमीटर लंबी धारी-पीपली-ओलना पेयजल योजना बनी थी। लेकिन घण्डियाल-बनेख कस्बों में अधिक आवादी (पॉपलेशन) होने से जगह-जगह जल संस्थान ने उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे दिए। जिसके चलते मूल गांव जिनके लिए योजना बनी थी उन्हें तो इस योजना का लाभ नही हो रहा है। मई जून में तो पाइप लाइन पर पानी आता ही नही, ऊपर से विभाग नियमित पानी का बिल भेज रहा है। इसके विकल्प के रूप में चिनवाडी-डांडा पम्पिंग योजना का निर्माण हुआ था, लेकिन इस योजना का भी ग्रामवासियों को कोई लाभ नही हो रहा है। जिस पर एडीएम ने गहरी नाराजी जतायी। उन्होंने कहा कि 27 करोड़ खर्च कर बनी पम्पिंग योजना के निर्माण के बाद भी धारी गांव की पेयजल का संकट दूर नही हुआ तो इस योजना निर्माण का क्या औचित्य है।

उन्होंने इस पम्पिंग योजना को नदी से टैंक तक सप्लाई करने वाले मैकेनिकल विभाग कोटद्वार के पम्प ऑपरेटरों को समय पर वेतन न मिलना और पम्प बंद करने पर पेयजलापूर्ति बन्द होने की शिकयत पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान को 15 दिनों में समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए। बैठक में ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा के लिए कृषि विभाग से घेरबाड़ एवं सुरक्षा दीवार की मांग की। इसके अलावा ग्रामवासियों ने चकबंदी की भी मांग की। जिसमें एडीएम ने ग्राम प्रधान से लिखित प्रस्ताव देने को कहा। धारी गांव में ही मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के तहत धारी गांव के सुदर्शन रावत द्वारा 100 मेघावाट सौलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है जो लगभग तैयार हो चुका है। उनका मुख्यमंत्री स्वरोजगार क्षेत्र में यह सहरानीय प्रयास को देखकर उन्हें एडीएम ने सम्मानित भी किया। जनता दरबार में एडीएम ने मृतक परिवारों के आश्रितों के नाम शीघ्र पैतृक सम्पति दर्ज करने के लिए राजस्व उपनिरीक्षक को आदेशित किया। बैठक के दौरान 37 बिंदुओं पर ग्रामीणों के साथ समीक्षा की गयी। जिसमें अधिकतर समस्याओं का निस्तारण जनता दरबार में ही कर दिया गया। इस अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद, एसडीओ विद्युत् विभाग तरुण कुमार सैनी, सहायक अभियंता जल निगम चन्द्रवीर बिष्ट, सहायक अभियंता लोनिवि अक्षत तोमर, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी, डीपीओ (मनरेगा) सचिन भट्ट, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश चौहान, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत धारी, पूर्व प्रधान श्रीमती देवेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान कलमदास,  महिला मंगलदल अध्यक्ष एवं उपप्रधान श्रीमती कविता रावत, समाजिक कार्यकर्ता जसबीर रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया।