vishva-sanatan-sangh

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी विकासखण्ड खिर्सू, जनपद पौडी गढवाल, शिक्षा विभाग में नशा उन्मूलन प्रभारी के पद पर कार्यरत, शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने विश्व सनातन संघ उतराखण्ड का प्रांतीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि श्री चमोला निरन्तर भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इनके इस प्रयास की सुगन्ध सम्पूर्ण राष्ट्र तक पहुँच सके। इस तरह की जिम्मेदारी मिलने पर चमोला ने विश्व सनातन संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार तथा संरक्षण करने का रहेगा। आज चिन्तन का विषय है कि हम अपनी मूल संस्कृति को भूल चुके हैं। पाश्चात्य संस्कृति का अँधानुकरण कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप हम अपने मूलभूत अस्तित्व को भूल चुके हैं। जिसके कारण निराशा, अवसाद व कुंठा के शिकार हो चुके हैं। ऋषि-मुनियो द्वारा अभिसंचित देवभूमि में ऊच्चादर्शों का महत्व समाप्त हो रहा है। हमारी संस्कृति सभी संस्कृतियों में सर्वश्रेष्ठ है। इसी संस्कृति के कारण भारतवर्ष को जगतगुरु के रूप में प्रतिष्ठा मिली। हमारा प्रयास रहेगा कि हम ऋषि मुनियों की तपस्थली देवभूमि, तपोभूमि को पुनः उसकी प्रतिष्ठा दिलाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगें।