coronavirus

जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की तरह दुनियाभर में फ़ैल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक देशभर ने 600 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। इसीबीच उत्तराखंड में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक निवासी 28 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूलरूप से दुगड्डा निवासी 28 वर्षीय युवक बीते 14 मार्च को स्पेन से लौटकर दिल्ली पहुंचा था। 2 दिन दिल्ली के होटल में रहने के बाद वह 16 मार्च की रात को ट्रेन से कोटद्वार आया और फिर दुगड्डा पहुंचा। सर्दी-जुकाम की शिकायत पर 17 मार्च को उसने पीएचसी दुगड्डा में खुद को दिखाया। युवक की ट्रैवल हिस्ट्री और प्रारंभिक लक्षण देखते हुए उसे तुरंत क्वारंटाइन कर लिया गया। शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर युवक को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बुधवार को रिपोर्ट आने पर युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इससे पहले तीन आईएफएस अफसरों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ये तीनों लोग भी स्पेन से लौटे थे। जबकि एक अमेरिकी नागरिक भी कारोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसका इलाज दून अस्पताल में चल रहा है।