बिगुल संस्था ने देहरादून के सरकारी स्कूल में 250 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

देहरादून: सामाजिक संस्था बिगुल द्वारा देहरादून के एक सरकारी बेसिक स्कूल में करीब 250 छात्रों को स्टेशनरी वितरित की गई। इसके अलावा संस्था द्वारा स्कूल को पंखे भी भेंट किये गए। इस अवसर पर बिगुल की संस्थापक मंजुला तिवारी ने कहा कि नौनिहाल देश का भविष्य हैं उनके जीवन को उज्ज्वल बनाने की हर सम्भव … Continue reading बिगुल संस्था ने देहरादून के सरकारी स्कूल में 250 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की