akshaj tripathi junior bumrah

उत्तराखंड के नन्हें खिलाड़ी की गेंदबाजी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के चोपड़ा गांव निवासी छः साल के नन्हे क्रिकेट खिलाड़ी अक्षज त्रिपाठी के गेंदबाजी के वीडियो को एक सप्ताह में 81 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। खास बात यह है कि अक्षज का दौड़ने (रनअप) का स्टाइल और गेंदबाजी का एक्शन हूबहू दुनिया के बेहतरीन और टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस नन्हे क्रिकेटर को जूनियर बुमराह नाम दिया है। इस ‘जूनियर बुमराह’ की गेंदबाजी ने बड़े-बड़े क्रिकेटर्स का दिल लिया है। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर/बल्लेबाज व कोच पॉल एंड्रयू निक्सन ने भी इस नन्हे क्रिकेटर की गेंदबाजी का वीडियो देखकर उसकी तारीफ की है। उन्होंने अक्षज के बॉलिंग एक्शन व दौड़ने को लेकर कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की बात कही है।

मूल रूप से अगस्त्यमुनि के चोपड़ा गांव निवासी 6 वर्षीय अक्षज त्रिपाठी वर्तमान में अपने पिता द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी व माता रेखा त्रिपाठी के साथ देहरादून में रहते हैं। अक्षज देहरादून के शिक्षांकुर स्कूल में कक्षा कक्षा 2 के विद्यार्थी हैं। अक्षज त्रिपाठी को उनके पिता द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ही अभी तक घर में क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं। अक्षत प्रत्येक दिन लगभग एक घंटा बॉलिंग का अभ्यास करते हैं। अक्षज के पिता बताते हैं कि अक्षज को जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बेहद पसंद है और वे भविष्य में उन्हीं के जैसा गेंदबाज बनना चाहते हैं। एक सप्ताह पूर्व उनके पिता द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ने अपने घर के आंगन में अक्षज का बॉलिंग करते समय 40 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें अक्षज हूबहू जसप्रीत बुमराह के एक्शन के साथ बॉलिंग करते हुए यार्कर गेंद से सिंगल स्टंप को लगातार हिट कर रहा है। इस वीडियो में अक्षज ने लगातार 3 गेंदों में सिंगल स्टंप को हिट कर हैट्रिक बनाई है। नीचे देखे अक्षज का बॉलिंग करते वीडियो

इस वीडियो को द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर लगाया गया, जिसके बाद से अब तक सोशल मीडिया में इस वीडियो को 81 लाख लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

अब WhatsApp से भी कर सकते हैं पैसों का लेनदेन, यहाँ देखें वॉट्सऐप से मनी ट्रांसफर का आसान तरीका