इंजीनियरिग कॉलेज में मचा बवाल

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के घुड़दौड़ी स्थित जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज परिसर के बाहर मंगलवार देर शाम ग्रामीणों व कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट होने से हंगामा मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ पौड़ी व थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने मामला शांत करने की कोशिश की। लेकिन हालात बिगड़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूरे परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि मंगलवार देर शाम संस्थान परिसर के समीप एक छात्र व छात्रा बैठे थे। इसबीच कुछ लोग वहां आ धमके और छात्र-छात्रा से बहस करने लगे। आरोप है कि ग्रामीणों ने कॉलेज के छात्र व छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों में एक निजी रेस्टोरेंट संचालक हैं जो छात्र नेता भी बताया जा रहा है। छात्रा के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही कालेज के कई छात्रों ने रेस्टोरेंट पहुंचकर संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होते ही कई स्थानीय ग्रामीण भी वहां पहुंचे व छात्रों को हाकी स्टिक व डंडों से खदेड़ने का प्रयास किया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण बन गई। घटना की सूचना पर पौड़ी से पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। छात्रों का आरोप था कि रेस्टोरेंट संचालक शराब के नशे में था व उसने पहले मारपीट की। एक छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले गई। मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

मनोज जुगराण फिर बने प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष