नैनीताल: उत्तराखण्ड के रामनगर से एक दुखद खबर आ रही है। जिसके अनुसार नैनीताल बीएसएफ जवान दीवान नाथ गोस्वामी मेघालय में नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। उनकी पोस्टिंग मेघालय में थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छोई, रामनगर निवासी बीएसएफ जवान दीवान नाथ गोस्वामी कल रात मेघालय में नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। 46 वर्षीय जवान दीवान के शहीद होने की सूचना बीएसएफ मुख्यालय से आज सुबह उनके परिवार को मिली। इस दुखद खबर के मिलते ही उसके परिवार सहित पुरे गाँव में शोक की लहर फ़ैल गई है। बीएसएफ जवान दीवान नाथ गोस्वामी निवासी रामनगर नैनीताल बीएसएफ में थे। तथा वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मेघालय में थी। बीती रात नक्सलियों की गोली लगने से जवान दीवान नाथ गोस्वामी शहीद हो गए। वे बीएसएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे।BSF jawan

आज सुबह बीएसएफ मुख्यालय से जवान दीवान के शहीद होने की सूचना परिवार को मिली। इससे घर में मातम छा गया। वो 15 दिन पहले छुट्टी में घर आए थे। परिजनों ने बताया कि उनके बीएसएफ से रिटायर होने में महज 4 माह शेष रह गए थे। शहीद दीवान गोस्वामी का परिवार छोई गांव में रहता है। उनकी दो बेटियां है। शहीद दीवान के बड़े भाई गोपाल नाथ गोस्वामी कुमायूं विश्वविद्याल में तथा छोटा भाई विजय नाथ गोस्वामी अल्मोड़ा जिले में पुलिस विभाग में तैनात है। उसके परिवार सहित पूरा गाँव शोक डूबा हुआ है