bus-fell-into-deep-ditch

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत धुमाकोट के नजदीक रविवार सुबह सड़क धसने से जीएमओयू की एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस कंडक्‍टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि बस में सवारियां नही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जीएमओयू की बस बमेनीसैंण से कोटद्वार जा रही थी। सुबह करीब 7.45 बजे ग्राम अंदरोली से कुछ दूर नलणगैर के समीप सड़क पर पत्थर गिरे होने के करण चालक ने बस को सड़क किनारे कच्चे हिस्से से निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान सड़क धंस गई और बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस कंडक्‍टर बलबीर सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक कोटद्वार निवासी बच्चन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा ग्राम अंदरोली निवासी संजय कुमार को हल्की चोट आई हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। और नजदीकी नैनीडांडा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बलबीर के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।