देहरादून : वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। भारत में अबतक 724 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जनमानस को बचाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रवासी उत्तराखंडी लोग देश की राजधानी दिल्ली में फंसे हुए थे। जिनमे से कई लोगों को यहाँ के समाजसेवी लोगों/ संस्थओं द्वारा यूपी एवं उत्तराखंड सरकार की मदद से उनके गंतव्य स्थानों तक भेज दिया गया है। परन्तु खबर आ रही है कि कुछ लोग अभी भी दिल्ली में जगह जगह फंसे हैं। इस बीच उत्तराखंड सरकार की ओर से राहत की खबर मिली है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे राज्य के नागरिकों के भोजन, आवास और परिवहन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपए स्वीकृत किए है। राज्य सकरार ने लॉकडाउन के दौरान एक और हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के रहने, खाने एवं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए अपर स्थानीय आयुक्त को दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में फंसे लगभग उत्तराखंड के लोगों के भोजन, ठहरने और घर वापसी के इंतजाम करने के लिए कहा गया है।