Collectorate-will-be-online

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की कि कलेक्ट्रेट को ऑनलाइन किया जायेगा जिससे आम जनता को पेपर लैस सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करने में आसानी होगी तथा साथ ही लोगों की समस्याओं को ट्रेस कर यथा समय निराकरण करने में भी मदद मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री ने सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून का चयन अंतिम चरण में हुआ था, उस समय देहरादून आखिरी पायदान पर खड़ा था, परन्तु आज अपने बेहतरीन प्रयासों के चलते देहरादून 19वें पायदान में खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत् है। इसमें आमजन को भी अपनी भागीदारी निभानी होगी। पॉलीथीन से मुक्ति स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।