saras-mela-srinagar-garhwal

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में 24 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले 10 दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेले से का आज सोमवार को रंगारंग आगाज हो गया है। जीआईटीआई मैदान में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से 10 दिवसीय राज्य स्तरीय सरस मेले का शुभारंभ किया।
मेले के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में उत्तराखंड की प्रसिद्ध जागर गायका पद्मश्री बसन्ती बिष्ट ने ढोल दमाऊं और मश्कबीन की धुनों की बीच अपनी जबरदस्त जागरों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीँ जय नागराज स्वयं सहायता समूह कमेड़ा, पौड़ी से जुड़ी महिलाओ ने मुख्यमंत्री के स्वागत में पहाड़ के पारम्परिक मांगल गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा पौड़ी की नन्हीं बच्ची आराध्या रावत ने गढ़वाली और कुमाऊंनी लोकगीतों पर खूबसूरत लोकनृत्य प्रस्तुत किया।

basanti-bisht

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पारंपरिक भवन निर्माण शैली को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई इस निर्माण शैली से भवन बनाता है तो एक और स्टोरी (मंजिल) निर्माण के लिए सरकार मदद देगी। उन्होंने कहा कि मेलों के स्वरूप को बदलने की जरूरत है। राज्य के आंचलिक व पारंपरिक उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में उत्तराखंड से सुंदर जगह कोई नही है। हमें केवल पर्यटकों को सम्मान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक हर गांव तक सड़क पहुंचा दी जाएगी।

saras-mela-inaugurationइस मौके पर स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की पहल पर श्रीनगर में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। उन्हने कहा कि होमस्टे बासा-2 के लिए 30 लाख रुपये जारी हो गए हैं।
मेले के उदघाटन अवसर पर स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अलावा पौड़ी विधायक मुकेश कोहली, नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, गिरीश पैन्यूली, संपत सिंह रावत, अनूप बहुगुणा, जितेंद्र रावत, लखपत सिहं भंडारी, अनूप बहुगुणा आदि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्द मंच संचालक गणेश खुगशाल “गणी”, हेमंत एवं राकेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।