Commendable initiative of teachers of GIC Markhoda,

श्रीनगर गढ़वाल: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद श्रमिकों एवं दिहाड़ी मजदूरों के सामने 2 जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। मजदूरों की इस विकट परिस्थितियों को देखते हुए खिर्सू ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा के प्रधानाचार्य जगपाल सिंह चौहान एवं शिक्षक कर्मचारियों ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भक्तियाना स्थित महिला थाना के नजदीक झुग्गी झोपडियों में रह रहे खनन कार्य करने वाले श्रमिकों को खाद्य सामग्री वितरित की। इसके अंतर्गत मजदूरों को 100 किलो चावल, 100 किलो आटा, 24 पैकेट सोया बड़ी 24 किलो मिक्स दाल, 2 किलो मसाला, 50 किलो आलू, 10 किलो नमक, 1 टिन तेल, 1 किलो जीरा आदि वितरित किया गया। मरखोड़ा विद्यालय परिवार के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर तारीफ की।