shikshak-sangathan-pauri-ga

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल के पदाधिकारियों ने कोरोना संकट काल में क्वॉरंटाइन सेंटरों में ड्यूटी दे रहे अध्यापकों (कोरोना वारियर्स) के हितों को ध्यान में रखकर सरकार को शिक्षकों की कुछ मांगों से अवगत कराया है।

संगठन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते किये गए लॉकडाउन में सभी शिक्षण कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं साथ ही सभी शिक्षक इस संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही कई शिक्षक/शिक्षिकायें जान जोखिम में डालकर संकट की इस घड़ी में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अपनी सेवायें दे रहे हैं।

• क्वॉरंटाइन सेंटरों में ड्यूटी दे रहे सभी लोगों को सुरक्षा संबंधी उपकरणों को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
• बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टेस्ट कराया जाए।
• कोरोना वारियर्स की अकस्मात मृत्यु हो जाने पर बीमा निश्चित किया जाए।
• क्वॉरेंटाइन सेंटरों में विभाग द्वारा फलदार पौधों को अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
• गरीब लोगों को राहत सामग्री शीघ्र प्रदान की जाए
• क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अध्यापकों को चक्रीय ड्यूटी शीघ्र प्रदान की जाए।
• सभी शिक्षकों की जीपीएफ व सीपीडी पुस्तिकाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
• शिक्षकों के हितों को अनदेखा ना किया जाए, प्रत्येक शिक्षक को प्रतिकर दिया जाए।
• कोरोना वारियर्स शिक्षकों का एक करोड़ रुपए का बीमा सुनिश्चित किया जाए।
• रोजगार परक समिति का गठन कर समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों को समिति में शामिल किया जाए।
• उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएं।
• संबंधित विभागों को उक्त प्रक्रिया सुचारू करने हेतु अतिशीघ्र शासनादेश जारी किया जाए।
• रोजगार हेतु प्रत्येक विकासखंड कि बेरोजगार को 5-5 लाख का ऋण मुक्त किया जाए।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी, कोषाध्यक्ष आनन्द पंवार, ब्लॉक संरक्षक धीरेन्द्र घिल्डियाल, मनोज घिल्डियाल आदि उपस्थित थे।