reservation in promotion

श्रीनगर गढ़वाल: पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किये जाने की मांग को लेकर जनरल उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन श्रीनगर इकाई के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन लगातार 15 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अभी तक इस न्यायोचित आंदोलन पर सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाई है जिसकी घोर भर्त्सना की जाती है।

सोमवार को कर्मचारियों की हडताल को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी, उड क्राफ्ट के शिल्पी अरविंद नेगी, गढ कवि देवेन्द्र उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह पदोन्नति में आरक्षण पर कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले को शीघ्र लागू करे। उन्होंने अपने सम्बोधन में आंदोलन को हर सम्भव मदद देने की बात की। सभा को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सुदेश जुगराण, अनिल सेंधववाल, नरेन्द्र बिष्ट, शिवप्रसाद नौटियाल, सौरभ नौटियाल, पूजा नेगी, सोनम रावत, शान्ति खत्री, सुशीला देवी, गौरी नैथानी, सुमन नेगी, सुधीर डंगवाल, मनोज भण्डारी, देवानंद बहुगुणा, चन्द्र सिंह चैहान, शशि भूषण उनियाल, गंगा प्रसाद पोखरियाल आदि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता हरीश चन्द्र पाण्डे व संचालन राकेश रावत द्वारा किया गया। वहीं शंकर कैन्थुला, श्रीकृष्ण उनियाल, प्रदीप सेमवाल, धीरज सिंह बिष्ट, विमल कांत भण्डारी, गणेश भटट, अमित रावत, सुरेन्द्र उनियाल मौजूद रहे।