district-hospital-pauri-garhwal

पौड़ी गढ़वाल : जिला चिकित्सालय पौड़ी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल व पाबौ को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दे दिया गया है। ये अस्पताल अब महंत इन्द्रेश अस्पताल का एक हिस्सा होंगे। महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सक दो माह के भीतर यहां अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे। जिला चिकित्सालय पौड़ी को लंबे समय से पीपीपी मोड पर दिये जाने की प्रक्रिया को अब अमली जामा पहनाया गया है।

इंद्रेश अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर विनय राय ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने सरकार से पौड़ी कलस्टर को पीपीपी मोड पर संचालित किए जाने का अनुबंध कर लिया है। उन्होंने बताया कि पौड़ी कलस्टर में जिला चिकित्सालय पौड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ व घंडियाल शामिल हैं। कलस्टर के संचालन को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां तेज कर ली गई हैं। अगले दो माह में लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कलस्टर का संचालन विधिवत शुरु कर लिया जाएगा। हालांकि जिला चिकित्सालय पौड़ी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश राणा ने कहा कि विभाग की ओर से अभी लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

जगमोहन डांगी